जालंधर में 66 केवी अर्बन एस्टेट फेज-2 सब-स्टेशन पर जरूरी मेंटेनेंस कार्य के चलते 09 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार, यह कटौती सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी।
मेंटेनेंस के कारण जिन इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी, उनमें अर्बन एस्टेट फेज-2, गार्डन कॉलोनी, केशव नगर, जालंधर हाइट्स-1 और 2, मॉडल टाउन, बी.एम.एस.एल नगर, चीमा नगर, PPR मॉल, क्यूरो मॉल, रॉयल रेजिडेंसी, रमणीक नगर, मोता सिंह नगर, गुरमीत नगर, इको होम्स, गोल मार्केट, जनता कोल्ड स्टोर, वरयाम नगर, जोहल मार्केट, 66 फीट रोड मार्केट, मिठापुर इलाका सहित आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

