क्राइम ख़बरनामा, गौरव नागपाल : बीते दिनी चुनाव आयोग द्वारा पंजाब के जिन पांच जिलों के SSP का तबादला किया गया था वहां पर नए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। जिनमें जालंधर देहात की कमान अंकुर गुप्ता को सौंपी गई है।
एस.एस.पी. मुखविंद्र भुल्लर को बदले जाने के बाद जालंधर देहात एस.एस.पी. के तौर पर अंकुर गुप्ता को नियुक्त किया गया है। वहीं दीपक पारिक को एसएसपी बठिंडा तैनात किया गया है ! इसी तरह सिमरत कौर को एसएसपी मलेरकोटला, सुहैल कासिम मीर को एसएसपी पठानकोट और डॉ. प्रज्ञा जैन को एसएसएपी फाजिल्का तैनात किया गया है।