जालंधर के आदमपुर में केसर धामी की सनसनीखेज हत्या मामले में देहाती पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सुबह तड़के नाकाबंदी के दौरान दोनों बदमाशों को घेर लिया। रुकने के इशारे पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों की टांगों में गोली लगी और उन्हें काबू कर लिया गया।
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि एक आरोपी जस्सा है, जिस पर पहले से कई आपराधिक केस दर्ज हैं, जबकि दूसरे की पहचान अभी की जा रही है। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और स्वस्थ होने के बाद उनसे गहन पूछताछ होगी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि 22 वर्षीय केसर धामी की हत्या बावा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर 4 साल पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। वारदात के बाद आरोपी हथियार छिपाकर फरार हो गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और हथियार उठाने आए बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए 2 पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं।
