जालंधर देहाती CIA स्टाफ ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग तस्कर को कार समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 101 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान परवेज सिद्धू उर्फ घोड़ा, निवासी जलोवाल, थाना भोगपुर के रूप में हुई है।
SSP हरविंदर सिंह विर्क के अनुसार, CIA स्टाफ की टीम पेट्रोलिंग के दौरान गांव ब्यांस की लिंक रोड पर खड़ी एक सफेद अर्टिगा कार को देखकर रुकी। कार में बैठा युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से 101 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सस्ते दामों पर हेरोइन लाकर आदमपुर और भोगपुर इलाके में सप्लाई करता था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उसके ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

