क्राइम खबरनामा गौरव नागपाल जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इंचार्ज इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह की अगुवाई में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2 अवैध पिस्टल, 32 बोर एवं एक देसी कट्टा 315 बोर और 5 जिंदा राऊंड बरामद किए गए हैं। आरोपियों के नाम आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश पुत्र हरिंदर निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर एवं गुरविंदर सिंह उर्फ मल्ली निवासी दशमेश नगर जालंधर हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आकाशदीप जोकि हाल ही में जेल से बाहर आया है, अवैध हथियार लेकर घूम रहा है और वारदात को अंजाम दे सकता है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार उससे 2 अवैध पिस्टलें बरामद की गई। आकाशदीप से पूछताछ के दौरान पुलिस को गुरविंदर सिंह का पता चला और पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।