क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर, गैंगस्टरों पर शिकंजा कसते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गोल्डी बराड़ गिरोह के दो खूंखार गैंगस्टरों को भीषण मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपहरण, हत्या के प्रयास व अन्य जघन्य अपराधों में संलिप्त दो कुख्यात बदमाश बलराज सिंह उर्फ बल्लू व पवन कुमार शहर में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के ये प्रमुख सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसके बाद पुलिस पार्टी ने बैरिकेड्स लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बलराज सिंह ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में बलराज सिंह गोली लगने से घायल हो गया और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी पवन कुमार ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन कुछ देर बाद उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने इनके पास से एक 32 बोर पिस्तौल व 12 कारतूस, एक 9 एमएम पिस्तौल व एक कारतूस तथा एक हुंडई आई20 कार बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारगो कैंप पुलिस स्टेशन, जालंधर में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बलराज के खिलाफ पहले से ही तीन मामले लंबित हैं, जबकि पवन के खिलाफ दो मामले पहले ही दर्ज हैं। स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और यदि कोई विवरण होगा तो बाद में साझा किया जाएगा।