क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर, : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विरई पुत्र डब्लू निवासी ग्राम घोसीन बगया बक्शीपुरा थाना मो. दरगाह जिला बहराईच उत्तर प्रदेश वर्तमान किरायेदार गुरबचन सिंह संधू का आँगन मकान नं. 52 नजदीक कबाड़ी की दुकान बद्रीदास कॉलोनी बैकसाइड एपीजे कॉलेज जालंधर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह 9 सितंबर को अपने ई-रिक्शा नंबर में ज्योति चौक जालंधर में मौजूद था। तभी दो अज्ञात व्यक्ति उसके ई-रिक्शा पर सवार हुए और उसे गली में रोक लिया।

जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले पर छुरी रख दी और दूसरे अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पैंट और शर्ट की जेब से जबरन 1200 रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन नंबर 3 जालंधर में मामला दर्ज किया।
स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने दोनों लुटेरों की पहचान अभि बत्रा उर्फ काला जालंधर और तरूण सहोता जालंधर के रूप में की।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की फाइल बरामद कर ली है. श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और विवरण, यदि कोई हो, बाद में साझा किया जाएगा।