कमिश्नरेट पुलिस ने 16 मामलों में शामिल खतरनाक अपराधी को उसके साथी समेत किया गिरफ्तार

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
3 Min Read
cp jalandhar swapan sharma

सीपी ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : शहर में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर श्री स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 16 मामलों में शामिल एक खतरनाक अपराधी को उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल और बिना नंबर की एक्टिवा बरामद की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर के निवासी राजीव सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 2-07-2024 की रात करीब 10:15 बजे दो व्यक्ति उसकी वाइन शॉप में घुसे। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के मुंह रुमाल से ढके हुए थे और वे तेजधार हथियारों से लैस थे और काउंटर से नकदी चुराकर अपने स्कूटर पर फरार हो गए।

श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हरकत में आते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी सबूतों और मानवीय सूत्रों के आधार पर दोनों दोषियों की पहचान परमजीत सिंह उर्फ प्रिंस बाबा पुत्र सरबजीत सिंह निवासी मकान नंबर 290/5 शहीद बाबू लाभ सिंह नगर जालंधर अब धोबी मोहल्ला नजदीक ज्योति चौक जालंधर और नीरज कुमार उर्फ नीजू पुत्र संजीव कुमार निवासी एच.एन.एन.एम 390 मोहल्ला करार खां नीवी चक्की वाली गली नजदीक पटेल चौक जालंधर के रूप में हुई है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो चोरी के मोबाइल, एक लैपटॉप और बिना नंबर की एक एक्टिवा बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि आरोपी शहर में स्नैचिंग और चोरी की कई अन्य घटनाओं में भी शामिल थे। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि प्रिंस के खिलाफ पहले से ही जालंधर और कपूरथला के थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।

हालांकि, पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उसके साथी नीरज का अभी तक कोई भी आपराधिक पिछला रिकॉर्ड नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की और जांच की जा रही है और यदि कोई और विवरण सामने आए तो भविष्य में साझा किए जाएंगे। श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment