जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां किशनगढ़ इलाके में पेट्रोल पंप के पास कॉलेज की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में हिंसक टकराव हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट के युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें करीब 10 से 15 राउंड गोलियां चलीं।
इस घटना में दो युवक घायल हो गए—एक को छाती में और दूसरे को कंधे में गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में Fortis अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है।जिसमें फायरिंग के बाद युवक इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

