जालंधर: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम जालंधर की जल सप्लाई व सीवरेज शाखा में तैनात क्लर्क करुण धीर को 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस टीम ने आरोपी के घर की तलाशी के दौरान 2.72 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
विजिलेंस के अनुसार, आरोपी ने एक शिकायतकर्ता को पानी-सीवरेज कनेक्शन काटने की धमकी देकर रिश्वत मांगी थी। शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया गया। मामले में आय से अधिक संपत्ति की भी जांच की जा रही है।

