क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर स्काई लार्क चौक के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से करीब 5 लाख की नगदी बरामद की है। लोकसभा चुनाव के तहत जारी हिदायतों के चलते थाना 4 की पुलिस टीम ने पैसों को जप्त कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया की चुनाव के तहत नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान फगवाड़ा गेट के एक व्यापारी से 5 लाख के करीब नगदी बरामद की गई। व्यापारी इन पैसों के पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पाया है वहीं दूसरी तरफ फगवाड़ा गेट के व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपना कैश बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था। पुलिस प्रशासन द्वारा जानबूझकर हरासमेंट किया जा रहा है।

Posted inJalandhar