क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को डी-मार्ट के खिलाफ केस दर्ज किया है। डीमार्ट पर ट्रैफिक बिगाड़ने का आरोप है। इसके अलावा 80 के करीब बिल्डिंगों को ट्रैफिक खराब करने संबंधी नोटिस जारी किया गया है और कुल 6 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Posted inJalandhar