जालंधर: बीती रात जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बहार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली बहसबाजी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि पीछे से आए आरोपियों ने पहले आगे खड़ी गाड़ी के चालक से मारपीट की और गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली का खोल बरामद किया। एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।