क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर: पंजाब के जालंधर स्थित नागरा रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन से एक युवक और युवती के शव बरामद किए गए हैं। दोनों की उम्र करीब 25 से 27 साल के बीच बताई जा रही है, हालांकि उनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। माना जा रहा है कि जम्मू तवी ट्रेन (नंबर 19226) की चपेट में आने के बाद दोनों शव रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर जाकर गिरे। पुलिस को देर रात 12 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद एएसआई तरनजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध वस्तु घटनास्थल से बरामद नहीं हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेजा गया है, जहां उन्हें 72 घंटे तक रखा जाएगा ताकि पहचान हो सके। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें प्रेम-प्रसंग का एंगल भी शामिल है।

Posted inJalandhar