क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के लुधियाना में शनिवार देर रात सुंदर नगर चौक पर उस समय दहशत फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा पर सवार दो युवकों को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की बौछार में घाटी मोहल्ला निवासी कार्तिक बग्गन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया।
खून से लथपथ दोनों को लोगों ने तुरंत सीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। मोहन की पीठ में गोली लगी है और उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक मृतक कार्तिक पर करीब ढाई साल पहले भी हमला हो चुका था। उस वक्त गोली उसकी जांघ में लगी थी और वह बच गया था। पुलिस का मानना है कि यह हमला भी पुरानी रंजिश के चलते हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा पर बैठे कार्तिक और मोहन को अचानक घेरकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एक्टिवा की पिछली सीट पर बैठे मोहन की पीठ पर गोली लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। हमलावरों ने कार्तिक को करीब 6 गोलियां मारीं और फरार हो गए।
वारदात के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में कौशल चौधरी गैंग ने कार्तिक की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा गया है कि कार्तिक उनके खास भाइयों के साथ दुश्मनी रखता था और फोन पर गालियां देता था। इसलिए उसे मौत की सजा दी गई। (हालांकि इस पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।)
पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल कार्तिक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मोबाइल डेटा की भी जांच कर रही है ताकि पीछे की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके।