क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर में अभी-अभी बड़ी लूट की घटना सामने आई है। श्री राम चौक के नजदीक रवि ज्वेलर्स में 5 सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि तीन लुटेरे सोने की चेन खरीदने के लिए दूकान में आए थे।
आरोपियों ने 5 सोने की चेन लेकर 50 हजार रुपए दिए और बाकी पैसे ऑनलाइन डालने का झांसा दिया। ऐसे में एक लुटेरे ने गन निकाल ली और 50 हजार रुपए भी ले लिए व 5 सोने की चेन लूट कर मौके से फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद थाना 4 की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।