जालंधर: थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने छीना-झपटी व लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक पुलिस टीम को सुचना मिली थी कि प्रीतपाल सिंह पुत्र अमर सिंह, किरपाल सिंह पुत्र प्रभाप सिंह और रवि पुत्र कुलदीप सिंह, सभी मिठू बस्ती, जालंधर के निवासी – जो आदतन झपटमारी में लिप्त हैं।
यह समूह जालंधर के नहाला रोड स्थित फुलांवाला बाग के पास चोरी का मोबाइल फोन बेचने जा रहा था। पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने यह मोबाइल फोन लेदर कांप्लेक्स रोड से छीना था। परिणामस्वरूप पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर में FIR दर्ज की गई।