क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में नगर निगम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार जोरों शोरों से अपने अपने प्रचार में जुटे हुए है। वहीं अगर वार्ड नंबर 32 की बात करे तो 4 बार के पार्षद रहे कांग्रेसी उम्मीदवार बलराज ठाकुर इस समय काफी मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं। इलाके के लोगों द्वारा बलराज ठाकुर को मिल रहे समर्थन से विरोधी खेमे में अभी से मायूसी छा गई है।
बलराज ठाकुर को मिल रहे समर्थन का प्रमुख कारण उनके द्वारा इलाके के लोगों के लिए की गई सेवा है। वार्ड वासियों का कहना है कि वह उनकी सेवाओं का फल इस चुनाव में भी जरूर देंगे और एक अच्छी लीड के साथ जीत दिलाकर उन्हें पांचवी बार नगर निगम में भेजेंगे।
गौरतलब है कि ठाकुर लगातार चार बार पार्षद बन चुके हैं। ठाकुर पहली बार 2002 में पार्षद बने थे। उसके बाद 2007, फिर 2012 और उसके बाद 2017 में पार्षद बने। मजबूत उम्मीदवार, ठाकुर के राजनीति में अनुभव और वार्ड वासियों के समर्थन की वजह से विरोधी पार्टियों के हौंसले पस्त होते दिखाई दे रहे हैं। कोई भी उम्मीदवार उनके मुलाबले में दिखाई नहीं दे रहा। जिसके चलते ठाकुर की जीत को एक तरफ़ा माना जा रहा है।
जब इस सबंध में बलराज ठाकुर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 32 के वासीयों का उन्हें अथाह प्यार मिलता आया है, और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों की सेवा करना ही उनका प्रथम धर्म है और वह करते रहेंगे। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वार्ड वासी इस बार भी उन्हें भारी बहुमत से विजयी बना कर जालंधर नगर निगम में भेजेंगे।