क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, विधायक रमन अरोड़ा द्वारा लाखों की रिश्वत लिए जाने का ऑडियो बड़ी तेजी से Viral हो रहा है। 41 सेकंड के ऑडियो में रमन अरोड़ा समय पर माल (पैसा) न पहुंचने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। विधायक सरेआम कह रहे है कि सामान न पहुंचने के कारण निगम को टीम को दोबारा भेजा गया। वहीं व्यापारी कह रहा है कि पहले भी आपको पांच लाख रूपए भेजे थे। जानकारी मुताबिक अटारी बाजार के दुकान मालिक ने माननीय अदालत में कुल 2 ऑडियो दाखिल किए हैं और इसके साथ ही 164 के बयान भी दर्ज कराए हैं।

Posted inJalandhar