बिजली उपभोक्ता धयान दे…ओवरलोडिंग से बचने के लिए 11 से 13 अगस्त तक मकसूदा पावरकॉम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से यह खास अपील

बिजली उपभोक्ता धयान दे…ओवरलोडिंग से बचने के लिए 11 से 13 अगस्त तक मकसूदा पावरकॉम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से यह खास अपील

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : मकसूदां पावरकॉम जालंधर की और से सुचना दी गई है कि 66 के.वी पटेल चौक पावर स्टेशन पर पावर ट्रांसफार्मर टी-1, 20 एमवीए को पावर ट्रांसफार्मर 25/31.5 एमवीए के साथ आगुमेंट करने के लिए दिनांक 11.08.2024 से 13.08.2024 तक शटडाउन की मंजूरी मिली है । इस दौरान 66 के.वी पटेल चौंक सब स्टेशन से चलने वाले फीडरों का लोड साथ वाले अन्य फीडरों एवं सब स्टेशनों पर डालकर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। फिर भी सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वे किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग से बचने के लिए इस अवधि के दौरान बिजली का कम से कम उपयोग करें। इस निर्माण से चौंक सुदा, गाजीगुल्ला, चंदन नगर, संगत सिंह नगर, रोज पार्क, विंडसर पार्क, कबीर नगर, बलवंत नगर, बाबा बंदा बहादुर नगर, टैगोर अस्पताल, टैगोर पार्क, शक्ति नगर, आदर्श नगर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और बेहतर होगी.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *