क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: बीती रात जालंधर के मिट्ठापुर में एक युवक को कुछ हमलावरों ने पान के खोखे के अंदर घुसकर आग लगा दी। पीड़ित ने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान उसका मुंह झुलस गया। उसे इलाज के लिए गढ़ा के PIMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में खोखा जलकर राख हो गया है।
जानकारी मुताबिक पीड़ित मोहित चोपड़ा निवासी पठानकोट बाईपास के खोखे के पास आकर कुछ युवक शराब पीने लगे। सिगरेट लेने के बाद जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उसने शराब पी रहे युवकों से पैसे मांग लिए। ऐसे में उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दिया और जब मोहित चोपड़ा ने विरोध किया तो शराबियों ने खोखे को आग लगा दी व मोहित से मारपीट शुरू कर दी। मोहित ने अपना खोखा बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी अंदर धकेल दिया जिसके कारण वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गया।