क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के थाना डिवीजन न 8 के अन्तगर्गत आते सोढल इलाके मे बीती देर रात एक घर पर कुछ युवकों की ओर से हमला किया गया l हमले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है l घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन न 8 की पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।
जानकारी देते हुए पीड़ित सोढ़ी ने बताया कि इलाके में ही रहने वाले कुछ युवको द्वारा हमले से कुछ समय पहले उनसे गली गलोच की, जिस दौरान उनकी उनसे बहस हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने घर पर हमला कर दिया, गलीमत यह रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना नंबर 8 के प्रभारी ने कहा कि शिकायत आई है मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।