क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चोरी के 08 मोबाइल और 02 लैपटॉप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि 11/11/2023 को नीरू उप्पल ने शिकायत दी थी कि उनके घर से किसी नामालूम व्यक्ति ने 10 मोबाइल फोन और 02 लैपटॉप चुराए है।
जिस पर कार्रवाई करते हुए उनकी टीम के ए.एस.आई. महिंद्र सिंह द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अरुण कुमार उर्फ़ नेरू निवासी गढ़ा जालंधर के घर रेड कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपी से पुलिस ने विभिन्न कंपनीयों के 08 मोबाईल फोन, और 02 लैपटॉप बरामद किए है।आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से कई मामले दर्ज है।