क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर थाना बस्ती बावा खेल के इलाके कटहरा मोहल्ला में गोलियां चलने के मामले में पुलिस ने 01आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए सीनियर अधिकारीयों ने बताया कि दिनांक 14/11/23 की रात दविंदर पाल सिंह के ब्यान पर थाना बस्ती बावा खेल में मामला दर्ज किया गया था जिसमे दविंदर ने बताया था कि वह कटहरा मोहल्ला में रहती अपनी बुआ के घर के पास खड़ा था तभी पुरानी रंजिश के चलते स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने जान से मरने कि नियत से उस पर गोलिया चला दी।
इस मामले में एंटी नारकोटिक सेल, सी.आई.ए स्टाफ 2 और थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परमजीत सिंह उर्फ़ प्रिंस बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। पिस्तौल अवैध है और उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।