क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के सिविल अस्पताल में 28 दिसंबर 2025 को इलाज के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति को एंबुलेंस 108 टीम द्वारा माता रामदास स्थान क्षेत्र से बिना किसी पहचान के बरामद कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
पुलिस के अनुसार, संभावना है कि मृतक के परिजन या परिचित सामने आ सकते हैं। इसी कारण कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल के बेबी होम में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को मृतक या उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह एएसआई प्रवीण कुमार से मोबाइल नंबर 98141-84487 पर संपर्क करे।

