क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर : थाना डिवीजन नंबर तीन के अधीन पड़ते मंडी फेंटन गंज रोड के नजदीक से एक 30-35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मौके पर मौजूद लोगों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना तीन की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
थाना तीन की पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में एक 30-35 वर्षीय व्यक्ति की लाश पड़ी है। फिलहाल लाश की पहचान नहीं हो सकी है देखने में व्यक्ति भिखारी टाइप का लगता है जिसकी शिनाख्त करने के लिए अज्ञात व्यक्ति के शव को सिविल अस्पताल 72 घंटे के लिए जमा करवा दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी किसी को कोई सूचना मिले तो वह इन नंबरों पर फोन कर 9592914113, 9417581066 थाने में सूचित करे।