Amritpal Singh’s brother Harpreet Singh gets bail
क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : ड्रग्स मामले में गिरफ्तार MP अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह व उसके साथी लवप्रीत सिंह को फिल्लौर कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह व उसके साथी लवप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने 4 ग्राम आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दोनों जेल में बंद थे। फिलौर पुलिस ने सैशन कोर्ट में के माध्यम से दोनों का 2 दिन का रिमांड भी हासिल किया था। इसके बाद दोनों आरोपियों की आज सुनवाई होने के बाद बेल मंजूर कर ली गई है।