क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां Metro Milk फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें क्रेन की मदद से दीवार तोड़कर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को कहा है।
अधिकारियों ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है। फिलहाल, गैस लीक के कारणों का पता लगाया जा रहा है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं।