क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर में HMV कॉलेज के पास दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर पर गोलियां चलाकर लाखों रुपए लूटने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने वारदात के 48 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को होशियारपुर और दो आरोपियों को शिमला से गिरफ्तार किया है।
दो दिन पहले एक पेट्रोल पंप मैनेजर को तीन लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमें से एक लुटेरे को होशियारपुर से तथा बाकी को शिमला से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ करेगी और हथियारों के बारे में भी पता लगाएगी।

