क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के डीसी विशेष सारंगल द्वारा जालंधर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। डीसी ने जिले के 21 कर्मचारियों के ट्रांसफर करने के ऑडर जारी किए हैं। इनमें 10 सीनियर सहायक, 10 जूनियर सहायक, 4 क्लर्क एवं 3 सेवादार शामिल हैं।
जारी हुए सूची में सीनियर सहायक में जगदीश चंद्र सलूजा, जतिंदर पाल, दविंदर सिंह, अशोक कुार, रमा रानी, अनूदीप, नरेश कुार, सुखविंदर कुमार, तजिंदर सिंह शामिल है। वहीं जूनियर सहायक मे शिषब अरोड़ा, करमजीत सिंह, नवप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, क्लर्क में विकास सिंह, गुरशनप्रीत कौर, नील कमल अग्रवाल, हरप्रीत सिंह और सेवादार में पवन कुमार, बलजिंदर सिंह, दीप कुमार शामिल हैं।