क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : सीआईए स्टाफ जालंधर की पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम तथा ड्रग मनी सहित 01 आरोपी को काबू करने में सफलत्ता हासिल की है। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सुरिन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे रोड़ के नजदीक से एक आरोपी को काबू कर पुलिस ने 2 किलो अफीम तथा 1.60 लाख रूपए की ड्रग मनी बरामद की है।
आरोपी की पहचान आकाश कुमार वासी बरेली, यूपी. के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दूसरे राज्यो से अफीम लाकर यहां बेचता था। आरोपी ट्रेन से जालंधर आता था और ड्रग सप्लाई करके चला जाता था। जिस पर आज मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।