क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार सहित शहर में घूम रहा है।
जिसके बाद पुलिस पार्टी ने शहर के बड़िंग गेट पर नाकाबंदी की हुई थी, इसी दौरान एक स्विफ्ट कार फगवाड़ा से जालंधर आ रही थी। पुलिस पार्टी ने कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से एक 32 बोर की पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए।
स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडा पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव जैदा थाना बेगोवाल कपूरथला को गिरफ्तार कर थाना कैंट जालंधर में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज क्र लिया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त आरोपी के खिलाफ जालंधर और कपूरथला में पहले ही दो एफआईआर दर्ज हैं।