क्राइम खबरनामा गौरव नागपाल, जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में वाहन चोरी के खिलाफ अपने अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने बताया कि थाना 8 की पुलिस टीम गदईपुर स्थित नहर पुल के पास जांच कर रही थी। इस दौरान पवनदीप सिंह उर्फ पिंटू नामक एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई। जांच के दौरान उसके कब्जे से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। थाना 8 में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की।
जिसके बाद आरोपी पिंटू द्वारा चोरी की गई चार अन्य एक्टिवा मोटरसाइकलें जब्त की गई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस अब आरोपी के अन्य अपराधों से संबंधों की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त ने शहर में असामाजिक तत्वों पर नकेल कस कर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

