जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 100 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अहम कार्रवाई में चंडीगढ़ से लाई गई अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि थाना बस्ती बावा खेल पुलिस की टीम ने 17 दिसंबर को रूटीन गश्त के दौरान सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक्साइज एक्ट के तहत केस नंबर 204 दर्ज कर इलाके में छापेमारी की थी।

सीपी ने आगे कहा कि ऑपरेशन के परिणामस्वरूप 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें “लंदन प्राइड” लेबल वाले 95 कार्टन और “इंपीरियल स्टाइल ब्लेंडेड व्हिस्की” के 5पेटी शामिल हैं, मुख्य आरोपी जालंधर निवासी डॉ. जसबीर सिंह आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि न्यू गौतम नगर, जालंधर निवासी संजीव कुमार उर्फ ​​संजू फरार है।

उन्होंने बताया कि शर्मा ने भविष्य में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम अवैध गतिविधियों को रोकने और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह ऑपरेशन अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जालंधर पुलिस के सक्रिय दृष्टिकोण को उजागर करता है। इसके अलावा आरोपियों की तलाश के लिए विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और आगे की पूछताछ जारी है.

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment