क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर में पूर्व मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर रविवार सुबह कार सीख रही युवती से हादसा हो गया। कार बैक करते समय उसने अखबार बांटने वाले युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में पूर्व मंत्री की निजी कार और घर का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ। घायल युवक का इलाज सिविल अस्पताल जालंधर में कराया जा रहा है।
सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवती की लापरवाही से हादसा हुआ। घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।