क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर से बेहद दुःखद खबर सामने आई है। कपूरथला रोड स्पोर्ट्स के नजदीक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वेद प्रकाश वासी राज नगर के तौर पर हुई है।
जानकारी मुताबिक हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। घटना के समय हादसे का शिकार व्यक्ति अपनी एक्टिवा पर सवार होकर कपूरथला चौक की ओर जा रहा था। जब वह स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने था. तभी पीछे से टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।