जालंधर के नागरा फाटक के पास देर रात एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (निवासी नन्दनपुर) के रूप में हुई है। घटना एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई कहासुनी के बाद हुई, जहाँ गोपी ने कुछ युवकों को हथियार लेकर आने से रोका था।
आरोपियों ने गुस्से में आकर गोपी पर हमला किया और उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार किए। इसके अलावा फायरिंग भी की। गोपी की मौके पर ही मौत हो गई, वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए।
थाना एक की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए पुलिस इलाके में लगे CCTV खंगाल रही है।