जालंधर के थाना रामामंडी के अंतर्गत रविदास कॉलोनी में सोमवार तड़के 20 वर्षीय आशु की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आशु का कुछ दोस्तों से विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर पेट में चाकू मार दिया। ज्यादा खून बहने से आशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आशु करीब डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था और पिछले कुछ दिनों से घर पर ही रह रहा था। परिवार ने तरन सिंह और एक अन्य रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

