क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के बस्तियात इलाके के एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना धन्नोवाली फाटक के पास की है, जहाँ युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान गंवा दी।
मृतक की पहचान बस्ती शेख निवासी गुरजीत सिंह उर्फ़ जुगनू के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
मामले में एक गंभीर खुलासा हुआ है। परिवार के अनुसार, आत्महत्या करने से पहले गुरजीत सिंह ने एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उसने बस्ती शेख के ही कुछ युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक ने आरोप लगाया है कि उन युवकों ने उसे जबरन जुआ खिलाया और फिर धोखे से उसके सारे पैसे ठग लिए। इसी बात से व्यथित और परेशान होकर उसने आत्महत्या का रास्ता चुना।
परिवार का आरोप है कि इस ठगी और उत्पीड़न ने ही गुरजीत को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की हर कोण से जाँच कर रही है और मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो सहित सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।