क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के माता रानी चौक पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आई एक कार ने परिवार सवार दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके एयरबैग खुल गए।
हादसे के समय कार में छोटे बच्चों सहित पूरा परिवार मौजूद था। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। टक्कर के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज स्पीड में आई कार ने साइड में चल रही गाड़ी को टक्कर मारी, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

