क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के अवसर पर डिप्टी कमिश्नर जालंधर द्वारा 6 सितम्बर (शनिवार) को जिले में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि लोगों की आस्था और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इस आदेश के तहत पंजाब सरकार के अधीन आने वाले जालंधर जिले के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड/कॉरपोरेशन और सरकारी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। छुट्टी केवल जिले के लिए ही लागू होगी और इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को मेले में भाग लेने की सुविधा प्रदान करना है। श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला जालंधर का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।