जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में एक घर में लगी आग, सामान जलकर राख !

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे एक घर में आग लग गई। जिस समय घर में आग लगी थी उस समय करीब परिवार के 6 सदस्य मौजूद थे। जिनमें महिलाएं, बच्चे व पुरुष भी शामिल थे।

कमरे में आग लगी देख परिवार के सदस्य जल्दी से घर से बाहर निकले और तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

दमकल विभाग के अधिकारी राजेंद्र कुमार सहोता ने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया गया है जिसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन घर में रखा फर्नीचर वह अन्य सामान जलकर राख हो गया है।

पीड़ित राजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सुबह उनके बेटे ने कमरे में आग लगी देखी । जिसके बाद सभी को घर से बाहर निकल गया। फिर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। आग लगने से किसी का कोई जाने नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन घर का सामान जलने से काफी नुकसान हो गया है

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment