क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर जिले के आदमपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एसडी पब्लिक स्कूल की एक 4 साल की छात्रा किरत, स्कूल बस के पिछले टायर के नीचे आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान इंदरजीत सिंह की बेटी किरत के रूप में हुई है, जो यूकेजी की छात्रा थी और उदेसियां गांव, जोहलां के पास की रहने वाली थी। हादसा आदमपुर से अलावलपुर की ओर जाने वाले हाईवे पर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल के पास हुआ।
सूचना मिलते ही थाना आदमपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेजा। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और बस को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।