क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: नशा तस्करी के खिलाफ चला अभियान ‘युद्ध नशे के विरूद्ध’ तहत जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 3.50 किलोग्राम हेरोइन और 2 लाख रुपए ड्रग मनी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खांबड़ा निवासी मंजीत सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के साथ इस नशा तस्करी नेटवर्क में कौन कौन लोग शामिल है। जिनकी पहचान कर पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करेगी।

Posted inJalandhar