पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 20 वारदातों को अंजाम देने वाले 03 आरोपी काबू , बोलैरो गाड़ी और 15 मोबाईल बरामद, पढ़ें

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
3 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा के दिशा निर्देशों पर डीसीपी इनवेस्टिगेशन हरविंदर सिंह विर्क, एडीसीपी इनवेस्टिगेशन भूपिंदर सिंह, एसीपी डिटेक्टिव परमजीत सिंह की हिदायतों पर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज हरविंदर सिंह की टीम ने 20 से ज्यादा क्राइम की वारदातों को अंजाम देने के मामले में 3 आरोपियों को काबू किया है।

आरोपियों की पहचान गुरशरण सिंह उर्फ गोलू पुत्र तिरलोक सिंह निवासी गांव वरियाना, सुनील कुमार उर्फ शीलू पुत्र सोमलाल निवासी गांव वरियाना और लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र सोमलाल निवासी गांव वरियाना के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया कि एक दोषी मौके से फरार हो गया है। जबकि तीन को काबू कर लिया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बोलैरो गाड़ी पीबी 08 ईजी 8147 बरामद करके 20 वारदातों को ट्रेस किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा ने बता कि नई सब्जी मंडी नागरा के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सफेद रंग की बोलैरो गाड़ी में सवार होकर मोबाइल बेचने के लिए शिव नगर फाटक के पास घूम रहे है। जिनके पास से तेजधार हथियार और छीने हुए मोबाइल बरामद हो सकते है। इस दौरान पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर शिव नगर फाटक के पास नाकाबंदी की।

नाकेबंदी को देखकर आरोपियों ने गाड़ी धीरे करके गाड़ी में से भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल, बोलैरो गाड़ी बरादम की है। आरोपियों को घायल अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि 30 वर्षीय गुरशरण सिंह शादीशुदा है, उसके दो बच्चे है। पुलिस ने बताया कि गुरशरण सिंह 10वीं पास है और हेरोइन पीने का आदी है। 25 वर्षीय लवप्रीत 8वीं पास है। वह वेलडिंग का काम करता है और वह भी हेरोइन पीने का आदी है। वहीं 27 वर्षीय सुनील कुमार 10वीं पास है। वह ट्रक ड्राइवर का काम करता है। वह भी हेरोइन पीने का आदी है। आरोपी अब तक 20 वारदातों को अंजाम दे चुके है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment