क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर:-थाना बस्ती बावा खेल पुलिस ने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को चोरी के एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी ने बताया कि ज्योति मुहम्मद स्माइल पुत्र मुहम्मद शाद निवासी क्वार्टर कॉलोनी, बस्ती पीरदादद, जालंधर ने शिकायत दी थी कि 25 नवंबर 2024 को दोपहर करीब 2 बजे लेदर कॉम्प्लेक्स के पास दो अज्ञात व्यक्ति उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया.उन्होंने कहा कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जाँच शुरू की ।
जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स के पास पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों की पहचान सौरव पुत्र बिट्टू निवासी डब्लूजे-165, लाहौरिया, मोहल्ला बस्ती गुजा, जालंधर और वारिस पुत्र पुरी, बस्ती बावा खेल, जालंधर के रूप में हुई।