क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल ,जालंधर थाना सदर की पुलिस ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल समेत 02 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन कुमार उर्फ़ रमन पुत्र छिंदा वासी पिंड सैदपुर झिड़ी शाहकोट जालंधर और सोमनाथ पुत्र जसवंत वासी पिंड सैदपुर झिड़ी शाहकोट जालंधर के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भरत मसीह ने बताया कि एएसआई दलजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित चैकिंग के दौरान मंडी प्रतापपुरा के पास मौजूद थे। तभी बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आते हुए दो नौजवान दिखाई दिए जोकि पुलिस पार्टी को देख घबरा गए और पीछे मुड़ने लगे पुलिस ने मुस्तैदी दिखते हुए दोनों को काबू किया।
जब पूछताछ की गई तो उनके पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी का निकला जिसका वो कोई भी डॉक्यूमैंट पेश नहीं कर सके। पुलिस ने दोनों को काबू कर उनके कब्जे से कुल 05 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किए है। उक्त आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर अन्य चोरी किए मोटरसाइकिलों के बारे में गहराई से पूछताछ की जाएगी।