“क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल ” जालंधर में डीएसपी दलबीर सिंह की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. 16 दिसंबर की रात डीएसपी दलबीर सिंह ने मकसूदा के मंड गांव के पास फायरिंग की जिसके बाद राजीनामा हो गया था।
आज जब पुलिस टीमों ने क्राइम सीन की जांच की और वहां से दो चले हुए खोल बरामद हुए। खोल को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या.
जानकारी मुताबिक नए साल की रात डीएसपी दलबीर सिंह अपने 3 परिचितों के साथ घर से निकले. देर रात डीएसपी दलबीर सिंह को उनके दोस्त बस स्टैंड के पास छोड़ गए, जिसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने बस स्टैंड से कुछ सीसीटीवी कब्जे में ले लिए हैं।
घर से निकलते वक्त डीएसपी अपनी सरकारी पिस्टल भी साथ ले गए थे, लेकिन जब शव मिला तो पिस्टल उनके पास नहीं थी. डीएसपी के दोस्त रंजीत ने बताया कि मामला इसलिए संदिग्ध लग रहा है क्योंकि जहां शव मिला, वहां से इतनी रात में वह इस रास्ते पर क्यों जाएंगे, वह रास्ता उनके घर तक नहीं जाता है. साथ ही डीएसपी ने अपना गनमैन भी घर पर ही छोड़ दिया था.