ऑपरेशन ईगल आई के तहत चलाया जा रहा है व्यापक तलाशी अभियान
PB8LIVE NEWS : पुलिस कमिश्नर जालंधर श्री स्वप्न शर्मा ने बुधवार को कहा कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस शहर में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है।
विस्तृत जानकारी देते हुए सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऑपरेशन ईगल आई शुरू किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए वे दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक व्यापक चेकिंग कर रहे हैं। श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि इन ऑपरेशंस की निगरानी संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) द्वारा की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस ऑपरेशन में संदिग्धों और अस्पतालों, मॉल, भीड़-भाड़ वाले बाजारों और अन्य पार्किंग क्षेत्रों की गहन जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि इस मिशन में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तोड़फोड़ रोधी टीमें और खोजी कुत्ते पुलिस की मदद कर रहे हैं। श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की गई है और कमिश्नरेट पुलिस द्वारा इन क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही है।
पुलिस आयुक्त ने शहर के नागरिकों की सेवा के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि हर तरह से कानून व्यवस्था कायम रखी जाएगी और इस नेक काम को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि यह कार्य शहरवासियों के पूर्ण समर्थन एवं सहयोग के बिना संभव नहीं है।