क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को एक दुखद हादसा हो गया। भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मंदिर की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर अचानक एक बिजली का तार टूट कर गिर गया। तार गिरते ही श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
हादसे के बाद मंदिर परिसर को तुरंत श्रद्धालुओं से खाली करवा लिया गया है। प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। स्थिति को अब नियंत्रण में बताया जा रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और हादसे के लिए जिम्मेदार कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।